विद्यालय टाॅपर छात्र को किया सम्मानित

विद्यालय टाॅपर छात्र को किया सम्मानित

विद्यालय टाॅपर छात्र को किया सम्मानित

प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों ने की छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना

मुकेश कुमार 

बुगरासी। ग्रामीण परिवेश में कक्षा दो के छात्र द्वारा परीक्षा में 99.3 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने मानव गौतम को स्कूल प्रबंधन की ओर से साइकिल देकर सम्मानित किया गया। पुरूस्कृत नौनिहाल छात्र ने कहा कि उसका लक्ष्य शिक्षा में तरक्की हासिल करना है। जिसके बाद बडा अधिकारी बन कर देश की सेवा करना है। इस दौरान टाॅपर छात्र-छात्राओ को बुके, डायरी, पेंसिल आदि देकर पुरूष्कृत किया गया।

 मंगलवार को क्षेत्र के गांव मांकडी स्थित सेंट थाॅमस विद्यालय में टॉपर छात्र मानव के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षाफल वितरण के दौरान प्रबंधक विजय त्यागी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या का जीवन है। इस उम्र में अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर छात्र सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। स्कूल प्रबंधन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर है। बताया कि किरयावली निवासी सोहनवीर सिंह के पुत्र मानव ने विद्यालय टाॅप किया है। उत्कृष्ट कार्य के लिये छात्र को रेंजर साईकिल देकर सम्मानित किया है। इस दौरान अन्य छात्र-छात्र-छात्राओ मयंक, मान्या त्यागी, अल्फाज, पूर्वांश, अलीशा, ध्रुव, हंसी, कीर्ति, लवी शर्मा,अंश, विभा, कनक गिरी, भावना के उत्कृष्ट सफलता पर बुके और डायरी देकर सम्मानित किया गया। स्टाफ की तरफ से नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर स्टाफ सहित परिजन मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *