प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन।

ऊंचागांव : ( मुकेश कुमार ) क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डा. जुबैर अहमद द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले में 82 मरीज आए। जिसमें मरीजों का परीक्षण कर दवाइयों द्वारा इलाज किया गया। दौलतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सुबह से ही हल्की धूप खिली रही और मौसम खुशनुमा रहा। इसके बावजूद स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचें। सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक इस स्वास्थ्य मेले में 82 मरीजों का निशुल्क उपचार हुआ और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गई। उन्होने मरीजों की रुचि के अनुसार उनका इलाज किया। यहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के पास मरीजों की भीड़ लगी रही। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मरीज लापारवाही के कारण बीमारियों की चपेट मे आ रहें हैं। डा. जुबैर अहमद के अनुसार स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों में अधिकतर सामान्य मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, जुखाम, उल्टी, दस्त, बुखार आदि से ही पीड़ित नज़र आए। मौसम असामान्य हो रहा है। ऐसे में लापारवाही के कारण लोग तेज़ी से मौसमी बीमारी की चपेट मे आ रहे हैं। मेला में आए मरीजों को दवाओं के साथ साथ बदलते मौसम से सतर्क रहने की सलाह भी दी गई। डा. जुबैर अहमद के अनुसार ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा ईलाज है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए कुछ जरूरी सावधानियां अपना कर सामान्य मौसमी बीमारियों की चपेट मे आने से बचा जा सकता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *