पालतू कुत्ते ने मासूम पर किया हमला
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 14 April, 2024 21:42
- 143

नरसेना /बुलंदशहर
पालतू कुत्ते ने मासूम पर किया हमला
मुकेश कुमार
थाना क्षेत्र में अपनी ही दुकान पर बिस्किट लेने जा रही एक आठ वर्षीय बच्ची पर मोहल्ले के एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। कमर पर पंजा लगने से बच्ची की चीख निकल गई। शोर सुनकर बच्ची के पिता ने कुत्ते को भगाया। बाद में मालिक ने कुत्ते को पकड़कर बांधा। स्याना एक निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज कराने के बाद मासूम के परिजनों से घर ले आए।
नरसेना गांव निवासी नवीन शर्मा की गांव में ही एक परचून दुकान है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम उनकी आठ वर्षीय छोटी बेटी यम्मी बिस्किट लाने के लिए अपनी ही दुकान पर गई थी। उसके चीखने की आवाज आई तो देखा कि मोहल्ले के एक व्यक्ति का पालतू कुत्ता उस पर हमलावर था। पालतू कुत्ते ने पीछे से मासूम पर हमला कर उसे नीचे गिरा दिया। कुत्ते ने उसके कमर पर दांत और पंजे मार दिए थे। पिता व गांव के लोगों ने बच्ची को किसी तरह बचाया। कुत्तों के हमले की घटना नरसेना थाना क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं। घटना के बाद शुक्रवार की शाम को ही स्याना एक निजी अस्पताल में उसका उपचार कराया इसके बाद मासूम के परिजनों से घर ले आए।
Comments