पुलिस ने अवैध शराब के पब्बों के साथ तीन युवकों को अलग अलग स्थानों से किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध शराब के पब्बों के साथ तीन युवकों को अलग अलग स्थानों से किया गिरफ्तार
अहमदगढ़/बुलंदशहर.
पुलिस ने अवैध शराब के पब्बों के साथ तीन युवकों को अलग अलग स्थानों से किया गिरफ्तार

राजेन्द्र सिंह 
बुलंदशहर.अहमदगढ़ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब के पब्बों के साथ दो युवकों को अलग अलग स्थानों से  गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदगढ़ थाना पुलिस कस्बा में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक युवक कस्बा अहमदगढ़ में खेतों की तरफ थैले में अवैध शराब के पब्बों को लेकर खड़ा है पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी युवक की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राकेश पुत्र नैनसुख निवासी कस्बा अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर बताया है। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी युवक के कब्जे से 18 देसी शराब मिस इंडिया मार्का के पब्बा व 100 रुपये नकद बरामद हुए हैं।पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया है। दूसरा आरोपी युवक को मुमरेजपुर पूठरी कलां को जाने वाले मार्ग पर  अवैध शराब के 20 पब्बों के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सोनू पुत्र श्यौदान निवासी गांव पूठरी कलां थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर बताया है। वही तीसरे आरोपी को 17 देशी शराब के अवैध पब्बों के साथ ख़ुशरूपुर नगला गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश पुत्र जयप्रकाश निवासी गांव बगठारी थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर बताया है। अहमदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जेके सक्सेना ने बताया है कि तीनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया है।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *