पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र नेआगामी त्यौहार एवं लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल व शांतिपूर्व सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में की गोष्ठी

पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र नेआगामी त्यौहार एवं लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल व शांतिपूर्व सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में की गोष्ठी

बुलंदशहर 

आईजी रेंज मेरठ महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/अपराध एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहार एवं लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत की गयी गोष्ठी/समीक्षा बैठक।

योगेंद्र शर्मा

          पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ श्री नचिकेता झा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर श्री श्लोक कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डा0 राकेश कुमार मिश्र एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में आगामी त्यौहार एवं लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल व शांतिपूर्व सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में गोष्ठी/समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। गोष्ठी/समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अवैध शस्त्रों/कारतूसों, मादक पदार्थ शराब आदि की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग कराने तथा होलिका दहन स्थलों व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने व सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *