पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा का वाराणसी दौरा 

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में तैयारियों को लेकर हलचल काफी तेज नजर आ रही है। इस बीच 22 फरवरी को देर रात पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे हैं। जहां उनकी अगवानी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे......स्वागत के बाद पीएम के साथ वो लोग एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हुए....... भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल का जबरदस्त स्वागत किया........वाराणसी में पीएम कई परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे, इस दौरान  संत रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे। जहाँ पर वे संत रविदास की सबसे बड़ी मूर्ति का अनावरण करेंगे......इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान अपने तीसरे और अंतिम पड़ाव करखियाव में अमूल प्लांट का शुभारम्भ करेंगे। इस प्लांट से पूर्वांचल के 12-14 जनपदों के किसान सीधे लाभान्वित होंगे। इस प्लांट के लोकार्पण के बाद प्लांट के बगल में ही वो जनसभा में एक लाख से ज्यादा किसान और भाजपा कार्यकर्ता से भी संवाद करेंगे। इसके साथ ही वाराणसी में पीएम मोदी लगभग 14 हजार करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे............

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *