ऑल इंडिया किसान यूनियन की महा रैली संपन्न -*
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 5 August, 2025 20:03
- 4

*ऑल इंडिया किसान यूनियन की महा रैली संपन्न -*
दिनांक 5 अगस्त राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी के नेतृत्व में निधौली चौराहे से सुभारम्भ होकर मैन मार्किट में होते हुए एटा जिले की तहसील के परिसर में यूनियन का धरना प्रदर्शन किया गया किसानो की समस्याओ का उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार जलेसर सैकड़ो ऑल इंडिया किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने जनता की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी द्वारा तहसीलदार जलेसर को ज्ञापन सौपा गया जिसमे राजस्व विभाग के द्वारा किसानो से दुर्व्यवहार किये जाने के सम्बन्ध में पटना पक्षी विहार जलेसर से निकलने वाले नाले की सफाई का कार्य पूरा ना करने तथा सफाई के नाम पर लाखो रुपया ठेकेदार द्वारा निकाल लिया गया तथा नाले की पूर्ण रूप से सफाई की जाने की मांग की | जलेसर तहसील में लेखपाल तहसील के आस पास के ही कर्मचारी है इन्हे मण्डल से बाहर किये जाने की मांग की जिससे किसानो की लुट बंद हो सके जिससे सरकारी राजस्व को बढ़ाया जा सके |पुस्तक विक्रेताओं द्वारा प्राइवेट स्कूल संचालको की मिली भगत से किसानो के छात्रों की सरेआम लूट की जा रही है 2 रुपये की पुस्तक 200 रुपये में बेची जा रही है | शिक्षा के नाम पर खुलेआम जनता की लूट की जा रही है | रवि गैस सर्विस के संचालक द्वारा 87.50 रुपया का सिलिंडर 1010 में दिया जा रहा है, गैस एजेंसी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये | ग्रामीण छेत्र में शराब के ठेको की दुकाने बंद की जाये जिससे देश के युवाओं का भविस्य बर्बाद होने से बचाया जाये
डी.ए.पी/यूरिया की कालाबाजारी बंद कर समस्त सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डी.ए.पी यूरिया उपलब्ध कराया जाये जिसके चलते किसानो को कालाबाजारी से राहत मिल सके|
प्राइवेट स्कूलों को बंद कर सरकारी स्कूलों को प्राथमिकता दी जाये ताकि गरीब कमजोर तपके छात्रों को शिक्षा प्राप्त हो सके, किसानो के अंश लेखपालों ने खराब कर दिए है उन्हें ठीक कराकर समाधान कराया जाय | जलेसर छेत्र के गोपालपुर एवं अन्य गाँव के बंद पड़े सभी चकरोड़ो को खुलवाया जाये | ब्लॉक जलेसर एवं अवागढ़ के किसानो को दल्हनी के बीजो को उपलब्ध कराया जाये मोहम्मदपुर घरवार की चकरोड संख्या 110 पर अवैध निर्माण हटाया जाये एवं 118/172/183 एवं 193 के चकरोड से आक्रमण हटाया जाये इस धरना प्रदर्सन में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, अंगूरी राजपूत महिला प्रकोष्ठ, सोबरन सिंह राजपूत तहसील अध्यक्ष जलेसर, प्रतिपाल सिंह महासचिव, धीकमपाल सिंह लोधी, राजपाल सिंह लोधी, डॉ रामबाबू उपाध्याय मण्डल अध्यक्ष मण्डल अलीगढ, महिंद्र सिंह, कैलाश लोधी ऑल इंडिया किसान यूनियन के पदाधिकारियो एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया |
Comments