नगर पंचायत नगर के राजकोट परिसर में अमर शहीद मेला आयोजित
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 December, 2024 14:43
- 77

नगर पंचायत नगर के राजकोट परिसर में अमर शहीद मेला आयोजित
बस्ती। नगर पंचायत नगर के राजकोट परिसर में अमर शहीद मेला आयोजित हुआ। कवि सम्मेलन में कवियों ने देश भक्ति के गीतों से सभी को सराबोर कर खूब तालियां बटोरी तो विद्यालयों के मेधावी पुरस्कार पाकर गदगद हो गए। 2 किलोमीटर दौड़ में 10 विजेता लड़के और 5 लड़िकयां पुरस्कृत हुईं। राजकीय आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों के मेडिकल कैम्प में मरीजों ने उपचार कराया और 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लागिरिकों के शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त प्रतिपाल सिंह चौहान ने समारोह का उद्घाटन किया। नगर पंचायत की सराहना करते हुए यहां के विकास में योगदान का भरोसा दिलाया। उन्होंने राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। श्री चौहान ने सरकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करने वाले शिविर को जनहितकारी बताया। विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने राजकोट परिसर के विकास और जीर्णोधार के लिए संस्कृति और पर्यटन विभाग से प्रयास करने का सुझाव दिया। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना और अधिशासी अधिकारी सृष्टि सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमती राना ने कहा कि नगर के चतुर्दिक विकास का क्रम जारी रहेगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में सभी से सहयोग की अपील किया। दौड़ में जनता इंटर कॉलेज नगर के शुभम पाल ने प्रथम और उसी विद्यालय के शनि दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई। तीसरा स्थान नगर के अरुण को मिला। लड़कियों में करतुरबा आवासीय विद्यालय की राशि ने प्रथम स्थान, अमन पब्लिक स्कूल राजघाट की अनन्या ने दूसरा और खुटहन विद्यालय की पायल प्रजापति तीसरा स्थान प्राप्त किया। नगर पंचायत के 34 परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के 340 टॉपर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया। बाराबंकी से आए ओ पी वर्मा ओम ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि करने वाले आधा दर्जन वीर रस के गीत सुनाए तो डॉ अजीत राज, अजय श्रीवास्तव अश्क, अर्चना श्रीवास्तव, सुशील सिंह ने कविताओं की झड़ी लगा दिया। बाल कवि शिवांशु शेखर मिश्रा श्रोताओं के आकर्षण का केंद्र बन गए। संचालन करते हुए डा राम कृष्ण लाल जगमग ने अपने दुम दार दोहों से सभी को खूब हंसाया। समारोह का समापन करते हुए सेना के पूर्व सूबेदार मेजर चंद्रशेखर शुल्क ने कहा कि शहीद मेला आयोजित कर नगर पंचायत ने एक मिशाल प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन मयंक श्रीवास्ताब तथा शिक्षक अमरेन्द्र सिंह ने किया।
Comments