मतदान कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से वोट करें-सीडीओ
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 2 April, 2024 17:19
- 155

हापुड़
मतदान कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से वोट करें-सीडीओ
हापुड़ अनुज चौधरी
हापुड़(सू0वि0)2अप्रैल 2024।मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने निर्वाचन कार्मिको के वोट डाक मतपत्र के माध्यम से पड़वाने के निर्देश बैठक के दौरान दिए।
सीडीओ ने कहा कि मतदान दिवस को आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिकों का मतदान डाक मतपत्र के माध्यम डलवाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करे। उन्होने बताया की आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वास्थ्य, डाक विभाग, रेलवे तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कवरेज के लिए अधिकृत पत्रकार तथा अन्य कुल 12 सेवाओं को चिन्हित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारीयो से मतदान प्रक्रिया मे लागे कार्मिको को डाक मतपत्र की सुबिधा के बारे मे बताने तथा मत डलवाने के लिया प्रेरित करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो डाक मत के माध्यम से वोट डालना चाहते है वे फ़ार्म 12 के अन्तर्गत आने वाले प्रारूपों को भरकर मत दे सकते है।
उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता तथा दिव्यांगजन भी डाक मतपत्र की सुविधा का लाभ उठा सकते है इसके लिया वे सम्बंधित बूथ लेवल ऑफिसर से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने स्पष्ट बताया है कि कार्मिक डाक मतपत्र संबंधित रिटर्निग ऑफिसर के पास भेजा जाना है ना कि जिला निर्वाचन अधिकारी के पास। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष से अपने विभाग के कार्मिको के मत डलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मतदान करना सभी का परम कर्तव्य है इसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिको के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है।
बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सिंह , जिला उद्यान अधिकारी हरित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments