मेरठ में सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक ने हिंदू छात्र को मिड डे मिल में मीट खिला दिया.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 13 August, 2024 12:32
- 156

मेरठ में सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक ने हिंदू छात्र को मिड डे मिल में मीट खिला दिया.
मेरठ में सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक ने हिंदू छात्र को मिड डे मिल में मीट खिला दिया. इसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया. स्थानीय पार्षद और बच्चों के परिजनों ने खूब हंगामा किया और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. दरअसल पूरा मामला मेरठ के प्राइमरी स्कूल वैधवाड़ा का है. आरोप है कि प्रधान अध्यापक ने 100 रुपए देखकर मीट मंगाया और जब बच्चे मिड डे मिल खा रहे थे तो दो हिंदू छात्रों को भी मीट परोस दिया. एक छात्र ने मीट खाने से इंकार कर दिया. जबकि दूसरे दिव्यांग छात्र ने मीट खा लिया. आरोप लगाया जा रहा है कि प्रधान अध्यापक हिंदू छात्रों को पहले भी मीट खिलाता आ रहा है और जबरन इसके लिए दबाव भी बनाता है. इसके चलते प्रधान अध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है.
Comments