मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने एवं यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने पर बल देने के लिए निर्देशित किया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 21 March, 2024 20:22
- 172

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल
आज मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने मण्डल के राजघाट नरौरा, बबराला, धनारी, बहजोई तथा संभल हातिम सराय स्टेशन का व्यापक निरीक्षण करते हुए स्टेशनों पर चल रहीं विकास परियोजनाओं को परखा तथा सम्बंधित अधिकारियों से विकास कार्यों को शीघ्र उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने एवं यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने पर बल देने के लिए निर्देशित किया I
आज दिनांक 21.03.2024 को मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने मण्डल के राजघाट नरौरा ,बबराला ,धनारी ,बहजोई तथा संभल हातिम सराय स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया I निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक ( गति शक्ति ) श्री यशवंत सिंह , वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ( समन्वय ) श्री अक्षय कुमार , वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सामान्य ) श्री चेतन तनेजा , वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता ( कर्षण वितरण ) श्री जन्मेजय उपाध्याय, वरिष्ठ मण्डल अभियंता ( मुख्यालय ) श्री हरपाल सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे I मण्डल रेल प्रबंधक ने राजघाट नरौरा,बबराला,धनारी तथा बहजोई में नयी स्टेशन बिल्डिंग का व्यापक निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों को परखा तथा सम्बंधित अधिकारियों से कार्यों के शीघ्र उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया I मण्डल रेल प्रबंधक ने कार्यों में आने वाली बाधाओं को शीघ्र दूर कर विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया I मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान संभल हातिम सराय स्टेशन का भी निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया I
Comments