मण्डल कार्यालय,मुरादाबाद के मनन सभागार में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र के आज प्रथम दिवस का आयोजन किया गया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 4 April, 2024 17:38
- 149

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल
हापुड़ अनुज चौधरी
मण्डल कार्यालय,मुरादाबाद के मनन सभागार में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र के आज प्रथम दिवस का आयोजन किया गया I
आज दिनांक 04.04.24 को मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र के प्रथम दिवस का आयोजन किया गया I यह बैठक दो दिन आज 04.04.23 तथा दिनांक 05.04.24 को मण्डल कार्यालय,मुरादाबाद के मनन सभागार में संचालित की जाएगी I
आज दिनांक 04.04.24 को प्रथम दिन की बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने मण्डल में किये जा रहे रेल विकास सम्बन्धी एवं कर्मचारी हितों के लिए किये जा रहे कार्यों का बैठक में विस्तार पूर्वक वर्णन किया I इस दो दिवसीय वार्ता तंत्र में प्रशासन सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ रेल कर्मियों के हित एवं कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के मध्य विस्तारपूर्वक चर्चा हुई I यूनियन ने अपनी अनेक मांगों से प्रशासन को अवगत कराया एवं प्रशासन द्वारा इन मांगों को नियमानुसार पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया I इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री राज कुमार सिंह ने बताया, कि सुगम तथा सुगंठित रेल कार्यप्रणाली के संचालन एवं कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए उनको लाभान्वित करने के दृष्टिकोण से यह दो दिवसीय वार्ता तंत्र का आयोजन किया जा रहा है I
स्थाई वार्ता तंत्र के इस दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ,अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री अजय सोयल, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक श्री आशीष सिंह,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक( कोचिंग ) श्री आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक( फ्रेट ) श्रीमती ऋचा शर्मा, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्यव )श्री पारितोष गौतम ,वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता (सामान्य )श्री सचिन कुमार , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती इन्द्रजीत कौर सहित मण्डल के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री एम.पी.चौबे, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा सिंह, मण्डल अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, मण्डल मंत्री श्री राजेश चौबे, सहायक मण्डल मंत्री श्री कुंवर सुहेल खालिद सहित यूनियन के सभी मण्डल-पदाधिकारीगण एवं शाखाओं के शाखा अध्यक्ष एवं शाखा मंत्री उपस्थित रहे I
( आदित्य गुप्ता )
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ कोचिंग
उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल
Comments