"मामी हूं तुम्हारी… फिर भी नहीं रुका भांजा, मामा के घर से जाते ही लेकर भागा" मेरठ से चौंकाने वाला मामला आया सामने

"मामी हूं तुम्हारी… फिर भी नहीं रुका भांजा, मामा के घर से जाते ही लेकर भागा" मेरठ से चौंकाने वाला मामला आया सामने



"मामी हूं तुम्हारी… फिर भी नहीं रुका भांजा, मामा के घर से जाते ही लेकर भागा"
मेरठ से चौंकाने वाला मामला आया सामने

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक को अपनी मामी से प्यार हो गया। शुरू में जब उसने मामी से अपने प्रेम का इज़हार किया तो उन्होंने उसे समझाया और कहा, "मैं तुम्हारी मामी हूं, यह सही नहीं है।" लेकिन युवक अपने इरादों पर अडिग रहा और धीरे-धीरे मामी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

कुछ दिनों तक दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे और आखिरकार 16 अप्रैल को युवक अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। यह मामला सरूरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक 28 वर्षीय महिला अपने ही भांजे के साथ घर छोड़कर चली गई। महिला की शादी लगभग 12 साल पहले हुई थी और वह दो बच्चों की मां है।

महिला के पति ने जब पत्नी को घर में नहीं पाया तो उसने सरूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने अपने भांजे पर पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक गाजियाबाद के मोदीनगर के विज्यापुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक तथा महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम को गाजियाबाद भेजा गया है, ताकि युवक के घर से कुछ सुराग मिल सके।

ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश में भी आया था सामने

गौरतलब है कि इससे पहले एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के डबरा से सामने आया था, जहां मामा और भांजी को एक-दूसरे से प्रेम हो गया था और वे दोनों घर से भागकर प्रयागराज जा पहुंचे थे। बाद में जब दोनों बालिग साबित हुए, तो परिजनों की सहमति से दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *