महिलाएं घरों में स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में जुटी बच्चे व युवाओं की पसन्द बना हर्बल सुगन्धित गुलाल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 22 March, 2024 22:21
- 192

हापुड़, गढ़,
हापुड़ संवाददाता अनुज चौधरी
होली पर्व की तैयारी शुरू
महिलाएं घरों में स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में जुटी बच्चे व युवाओं की पसन्द बना हर्बल सुगन्धित गुलाल
हापुड़, गढ़, धौलाना रंगों का त्योहार होली आते ही.....
रंग बरसे भीगे चुनर वाली, होली के दिन रंग मिल जाते है आदि गानों के दस्तक देते ही बाजारों में होली के त्यौहार की तैयारियां शुरू हो जाती है। बाजार में गुलाल, रंग व विभिन्न प्रकार की पिचकारियों से पट गये है। बाजार में रंग, फिरंगी सुगन्धित गुलाल, पिचकारी व मैजिक गुलाब गन खरीदने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
आपको बता दें कि रंगों का त्यौहार होली के आते ही बाजारों पर होली का रंग चढ़ता जा रहा है।
और नगर व ग्रामीण क्षेत्र में रंगों की बौछार के साथ साथ होली मिलन कार्यक्रमों की धूम मचने लगी है।
देखा जाये तो होली के त्यौहार में अब 48 घंटे समय शेष ह
बाजार में दुकानों पर रंग व खुशबू वाला गुलाल लोगों की पहली पसंद बने हुए है। बाजार में इस बार रंगों की
वैरायटी जैसे सुगंधित गुलाल, कलर पेस्ट, गोल्डन सिल्वर, पिंक कलर, हर्बल गुलाल, चंदन हरा, होली गिफ्ट पैक, साधारण लाल पीला गुलाल के साथ इस बार फिरंगी गुलाल भी उपलब्ध है। इसके साथ साथ बाजार में विभिन्न प्रकार की पिचकारियों की अच्छी वैरायटी देखने को मिल रही है। लेकिन मैजिक गुलाब गन व मैजिक मुर्गा गुलाल बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। चंडी रोड, रेलवे रोड, गोल
मार्केट, हापुड़ . गढ़ . बहादुरगढ़ . डहरा कुटी . सहित अन्य स्थानों पर पिचकारियों, रंग व गुलाल से दुकानें पट गयी है। भैना स्थित मनोज शर्मा स्टोर मनोज शर्मा का कहना कि होली के निकट आते ही बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है। बाजार में लोग खाद्य पदार्थों के साथ साथ रंग, सुगन्धित गुलाल व पिचकारियों की खरीददारी करते दिखाई दे रहे है। साथ लोग अपने बालों को रंगों से बचाने के लिए मुर्गा बाल, मलिंगा बाल आदि भी खरीद रहे है
और इस बार बाजार में आई मैजिक गुलाब गन बच्चों व लोगों की पसंद बनी हुई है। जिसकी कीमत मात्र 250 रुपये है। वही दूसरी ओर महिलाओं द्वारा घरों में होली पर्व की तैयारी की जा रही है। महिलाओं व युवतियों द्वारा घरों स्वादिष्टद्द मिठाईयां, जैसे गुजियां, बरफी के साथ-साथ गोल गप्पे आदि बनाये जा रहे है। महिलाएं होली के पर्व को यादगार बनाने में कोई कसर छोड़ती नहीं दिखाई दे रही है।
Comments