महाकुंभ को लेकर प्रयागराज से लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 20 December, 2024 14:10
- 49

महाकुंभ को लेकर प्रयागराज से लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर
महाकुंभ को लेकर प्रयागराज से लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं. प्रयागराज के अलावा वाराणसी में भी 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने कहा, 'महाकुंभ आयोजन के दौरान काशी सहित जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. काशी विश्वनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से तय किया गया है कि अगर परिसर में भीड़ बढ़ती है तो इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में बाबा के स्पर्श दर्शन पर निर्धारित समय के लिए रोक लगाया जा सकता है.
Comments