महज दो घंटे के अंदर लूट का खुलासा,दोनो लुटेरे गिरफ्तार।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 March, 2024 20:26
- 169

बुलंदशहर
महज दो घंटे के अंदर लूट का खुलासा,दोनो लुटेरे गिरफ्तार।
विकास त्यागी
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की कोतवाली नगर क्षेत्र मे लूट की घटना के महज तीन घण्टे बाद पांच लाख की लूट करने वाले दोनों लूटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमे पुलिस की गोली लगने से दोनों लूटेरे घायल हो गये और साथ ही लूट का शत प्रतिशत पैसा बरामद भी हुआ,पुलिस जांच में युवक के षड्यंत्र के तहत खुद से लूट कराने की बात सामने आई,पुलिस युवक की भी तलाश कर रही है,युवक नगर मे मेडिसिन एजेंसी पर नौकरी करता है और मेडिसन एजेंसी के मालिक का पैसा बैंक में जमा करने जा रहा था,
एसएसपी की अगवाई में नगर पुलिस व एसओजी द्वारा लूटेरों की घेराबंदी की गयी,क्रास फायरिंग मे दोनो लुटेरो को गोली लगी और दोनो लुटेरो को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लूट के 5 लाख रुपये,तमंचे, ज़िंदा-खोखा कारतूस बरामद किये गये,सुबह लगभग11 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र में वारदात हुई थी।
Comments