लेखपाल रितेश शुक्ल ने पूर्व और वर्तमान प्रधान का बनाया फर्जी हस्ताक्षर
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 24 December, 2024 08:33
- 77

लेखपाल रितेश शुक्ल ने पूर्व और वर्तमान प्रधान का बनाया फर्जी हस्ताक्षर
-प्रधान सहित गांव वालों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
बस्ती। सोमवार को विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत मूडाडीहा के नागरिकों ने विक्रम गौतम, हरिकेश गौतम के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामसभा मूडाडीहा में आवासीय पट्टा के आवंटन हेतु ग्राम प्रधान द्वारा प्रस्ताव बनाकर कानूनगो को दिया गया था। इस पर हल्का लेखपाल रितेश शुक्ला ने पूर्व प्रधान कुलदीप और मंजू का फर्जी हस्ताक्षर बनवा लिया। यही नहीं लेखपाल ने प्रधान का भी फर्जी मोहर और हस्ताक्षर बनवा लिया। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान महेश ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लेखपाल के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की मांग किया है। ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि लेखपाल ने उनका फर्जी हस्ताक्षर कराकर रिपोर्ट लगा दिया। ज्ञापन देने वालों में मूडाडीहा गांव के रमेश निषाद, राजकुमार, राजन, अमित कुमार, वृजेश कुमार, करन, रामकेवल, सुनीता, शेषराम, राजकुमार, बखेडू, इन्द्रावती, कैलाशपति, रामरति, गीता, इन्द्रमती, सरोज, सोनमती, शीतला देवी आदि शामिल रहे।
Comments