लखनऊ मे बड़ा हादसा होने से टला
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 January, 2024 12:35
- 241

लखनऊ
लखनऊ मे बड़ा हादसा होने से टला
लखनऊ-कानपुर हाइवे पर पलटा एथनाल से भरा टैंकर
भोर सुबह टैंकर पलटने से एथनाल फैला हाइवे पर
सूचना पाकर मौके पर पहुचे दमकलकर्मी व सीएफओ
पूरे इलाके की लाइट व हाईटेंशन लाइन को कराया गया बंद
एथनाल फैलने की वजह से इलाके मे हो सकता था बड़ा ब्लास्ट
दमकलकर्मियों ने हाइवे से जुड़े घर-घर जाकर गैस न जलाने की की अपील
5:30 घंटे तक लखनऊ-कानपुर हाइवे की एक लेन को बंद कर दमकल की गाड़िया लगाकर हाइवे को धुला गया
हाईड्रा से ट्रक को हाइवे से हटाया गया
सरोजनीनगर समेत 2 फायर स्टेशन से दमकल की गाड़िया और फायर फायटर ने संभाला मोर्चा
आधा दर्जन दमकल की गाड़िया लगी - दमकल विभाग
खुद भोर सुबह से सीएफओ मंगेश कुमार भी रेस्क्यू ऑपरेशन मे रहे मौजूद
आसपास के स्थानों से रेस्क्यू फ़ोर्स को बुलाया गया
सरोजनीनागर थान क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाइवे की घटना |
Comments