लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लख़नऊ कमिश्नरेट के द्वारा की गई कार्यवाही

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लख़नऊ कमिश्नरेट के द्वारा की गई कार्यवाही

लख़नऊ।

- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लख़नऊ कमिश्नरेट के द्वारा की गई कार्यवाही

- लखनऊ कमिश्नरेट के द्वारा 48 शस्त्र जमा कराए गए

- 12 मतदान केंद्रों का भ्रमण करके सन्दिग्ध स्थानों को चिन्हित किया गया

- चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, ड्रग, कैश की आवाजाही रोकने हेतु बैरियर लगाए गए

- लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिकोण से 19 व्यक्तियों को 151/107/116 CRPC के अंतर्गत विरुद्ध किया गया,

- 282 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 की चालानी प्रेषित की गई

- 92 व्यक्तियों 116(3) में पाबन्ध किया गया

- गुंडा एक्ट के तहत कई अपराधी प्रवित्ति के लोगो को गुंडा घोषित करते हुए लखनऊ की सीमा से 6 माह हेतु किया गया

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *