लखनऊ के अकबरनगर अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 13 June, 2024 22:14
- 232
लखनऊ के अकबरनगर अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी.
आज अकबरनगर प्रथम में शुरू की जाएगी कार्रवाई, अब तक 330 से ज्यादा अवैध मकान ध्वस्त हुए, अवैध मकान और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स ध्वस्त हुए, आज भी एलडीए जारी रखेगा ताबड़तोड़ कार्रवाई, 12 के करीब जेसीबी, पोकलेन मशीन से ध्वस्तीकरण, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से कुकरैल बंधे का रास्ता बंद, कुकरैल बंधे की ओर आने वाले रास्ते को बंद किया, आरएएफ,पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किये गये, कई परिवार ध्वस्तिकरण का शुरू से कर रहे हैं विरोध...

Comments