लोकसभा चुनाव में बसपा का प्रत्याशी बढ़ा सकता है अन्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 14 March, 2024 09:06
- 249

प्रतापगढ़
लोकसभा चुनाव में बसपा का प्रत्याशी बढ़ा सकता है अन्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कन ।
प्रतापगढ़ लोस चुनाव में अभी तक भाजपा और सपा गठबंधन ने जहाँ प्रत्याशी उतारते समय खेला बैक वर्ड कार्ड वहीं पर बसपा एक सर्वप्रिय और सुलभ ब्राह्मण नेता को टिकट देकर राजनीति में खेल सकती है ट्रम्प कार्ड ।
लोस चुनाव 2024 में बसपा अपने प्रत्याशी सबसे आखिरी में उतारकर राजनैतिक गलियारे में चल रही चर्चा को दे सकती है नयी धार ।
प्रतापगढ़ लोस चुनाव में बसपा से दो मुस्लिम सहित तीन ब्राह्मण नेता ( एक पूर्व विधायक )चुनाव लड़ने के हैं इच्छुक ।
Comments