क्या प्रशासन पेंशनर्स के धरना-प्रदर्शन का इंतजार कर रहा?

क्या प्रशासन पेंशनर्स के धरना-प्रदर्शन का इंतजार कर रहा?
क्या प्रशासन पेंशनर्स के धरना-प्रदर्शन का इंतजार कर रहा?

-सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का 22 अप्रैल को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर होगा विशाल धरना प्रदर्शन

बस्ती। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन द्वारा 22 अप्रैल को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रस्तावित विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर पेंशनर्स कक्ष में बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने कहा कि बार बार आग्रह करने के बावजूद स्थानीय स्तर पर व शासन से जुड़ी पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण नही हुआ। जिला प्रशासन और शासन की उदासीनता के चलते सेवानिवृत्त पेंशनर्स को धरना प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा। इससे पहले सेवानिवृत्त पेंशनर्स ने फाइनेंसियल बिल लाकर सरकार द्वारा पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग से बाहर करने का आरोप लगाते हुये सरकार का विरोध दर्ज कराया गया लेकिन इस पर सरकार मौन रही। आज भी बिल को लेकर पेंशनर्स में संशय बरकरार है। इतना ही नही कोषागार कर्मी भूपेश विश्वकर्मा के कार्य व्यवहार को लेकर पेंशनर्स में उपजे असंतोष का भी समाधान जिलाधिकारी ने द्वारा नही सुनिश्चित किया गया और न ही उसके कार्य व्यवहार में कोई बदलाव हुआ। अपनी रसूख का इस्तेमाल कर भूपेश अपने पटल पर बने हुये हैं जो पेंशनर्स के साथ भद्दा मजाक बनकर रह गया है। इन सभी बातों को लेकर 22 अप्रैल को विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन कर जिला प्रशासन व शासन सत्ता का ध्यान समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने कहा कि धरना प्रदर्शन के उपरान्त मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी को सम्बोधित मांग पत्र सौंपा जायेगा।

22 अप्रैल को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद शाखा बस्ती, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, विकास भवन कर्मचारी संघ, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, सफाई कर्मचारी संघ पंचायती राज विभाग, कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल एसोसियेशन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन, आयुर्वेद फार्मासिस्ट एसोसियेशन, राजकीय वाहन चालक संघ, शिक्षक महांसघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघ आदि अनेक कार्यरत एवं सेवानिवृत्त संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। उपरोक्त सभी के नेतृत्वकर्ताओं ने अपने अपने संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों से धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील किया है। बैठक में जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, सुरेशधर दूबे, छोटेलाल यादव, एलके पाण्डेय, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, श्रीगोपाल तिवारी, नरेन्द्रदेव मिश्र, ब्रह्मानंद यादव, कृष्णकुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्र, जंगबहादुर, सुखराम, रंजीत सिंह, राधेश्याम तिवारी आदि मौजूद रहे।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *