पुलिस की मुस्तैदी के चलते होली पर शांति व्यवस्था रही कायम
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 March, 2024 18:13
- 137

बुलंदशहर
पुलिस की मुस्तैदी के चलते होली पर शांति व्यवस्था रही कायम
क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह की कार्यशैली ने लोगों का मन मोहा
होली के दिन चेकिंग के साथ-साथ सभी को मिठाई खिलाते नजर आये क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अनूप सिंह
.विकास त्यागी
सर्किल अनूपशहर, कोतवाली अनूपशहर जिसको छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। पूरे जनपद में जितने धार्मिक आयोजन यहां होते हैं कहीं नहीं होते। होली से पहले लाखों श्रद्धालुओं गंगा स्नान करने आते है, साथ ही प्रत्येक अमावस्या, पूर्णिमा पर स्नान के साथ कार्तिक माह का भव्य मेला जिसमें लाखों श्रद्धालुओं को आना होता है प्रत्येक शिवरात्रि पर भी लाखों श्रद्धांलुओं का गंगा स्नान करने यहां आते है, आहार शिव मंदिर पर कांवड़, रंग वाली होली के बाद शाम को मेला निकलना आदि इन सभी कार्यों को शानदार तरीके से संभालने वाले सभी पुलिस कर्मचारी बधाई व प्रशंसा के पात्र हैं। इसी कड़ी में आगे कहना है कि क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अनूप सिंह व थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठौड़ ने जब से कार्यभार संभाला है वरिष्ठ अधिकारियों को यहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आना नहीं पड़ रहा और न ही एसपी देहात को कैंप करना पड़ा अन्यथा जब जब भी बड़े आयोजन हुए हैं यहाँ की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अधिकांश अवसर चिंतित देखे गए हैं मगर इन दोनों की तैनाती के बाद व्यवस्थाएं बदली हैं और बड़ी बात यह है कि बहुत लोगों की दुकान भी बंद हुईं हैं।
Comments