कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 11 March, 2024 18:56
- 96

अमरोहा लोकसभा
जाबिर अली की रिपोर्ट
कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र।
जैसे ही 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम सभी राजनीतिक दलों ने आम जनमानस से साझा कर लिए हैं। तो वहीं जनता जनार्दन के बीच अपनी छवि को सुधारने के लिए लगातार लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी जनसंपर्क करने में जुट गए हैं। इसी के चलते अमरोहा लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर पर भाजपा ने अपना दाब आजमाया है। जिसके चलते हुए कंवर सिंह तंवर ने जनसंपर्क साधना शुरू कर दिया है।
जनसंपर्क मजबूती के साथ हो सके इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने आज एक कार्यक्रम में शिरकत की जहां पर अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कंवर सिंह तंवर ने अपनी पार्टी के द्वारा किए गए एक विशेष कार्य को जनता जनार्दन से साझा किया
यह बात भली-भांति हम सभी जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के पास में सबसे बड़ा मुद्दा इस समय पर राम मंदिर है क्योंकि अभी कुछ ही दिन बीते हैं राम मंदिर का उद्घाटन हुए तो अब ऐसे में जब चुनाव आ गया है तो क्यों ना रामलाल के दर्शन करवाए जाएं।
इसी के चलते भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने रामलाल के दर्शन के लिए दो गाड़ियां रोजाना अयोध्या जाने के लिए तैयार कर दी हैं ताकि आम आम जनमानस फ्री में रामलला के दर्शन कर सके।
साथी ही कंवर सिंह तवर ने यह भी कहा है कि यदि जनता मुझे अपना प्यार देती है तो मैं आने वाले समय में जनता के विश्वास को टूटने नहीं दूंगा जिस विश्वास के साथ वह मुझे जीत हासिल करेंगे मैं उनके सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा मिलूंगा वहीं अब देखने वाली बात यह दिलचस्प होगी कि अब जैसे चुनावी माहौल है सभी राजनीतिक दल अपने-अपने धुरंधरों पर दाव खेल रहे हैं तो इसमें भाजपा के अमरोहा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी जनता जनार्दन को रिझाने में कितने कारगर साबित होंगे।
जाबिर अली की रिपोर्ट।
Comments