किन्नरों को मुख्य धारा से जोड़ने को लगेगा शिविर
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 17 July, 2025 20:47
- 163

किन्नरों को मुख्य धारा से जोड़ने को लगेगा शिविर
बस्ती। जनपद में निवासरत उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों का भारत सरकार के ट्रांसजेण्डर पोर्टल पर पंजीकरण किये जाने हेतु विकास खण्डों पर शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु चिन्हांकित कर शतप्रतिशत ट्रांसजेण्डर पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना है, जिससे संचालित योजनाओं का लाभ नियमानुसार प्रदान किया जा सके। उन्होने बताया कि जनपद के विकास खण्ड बस्ती सदर परिसर में 22 जुलाई, साऊघाट परिसर में 24 जुलाई, बनकटी परिसर में 29 जुलाई, बहादुरपुर परिसर में 31 जुलाई, दुबौलिया परिसर में 05 अगस्त, हर्रैया परिसर में 08 अगस्त, विक्रमजोत परिसर में 12 अगस्त, परसरामपुर परिसर में 14 अगस्त, गौर परिसर में 19 अगस्त, सल्टौआ गोपालपुर परिसर में 21 अगस्त, रामनगर परिसर में 26 अगस्त, रुधौली परिसर में 29 अगस्त, कप्तानगंज परिसर में 02 सितम्बर तथा कुदरहा परिसर में 04 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से 03.00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेंगा।
Comments