धोखाधडी कर कुण्डल ठगने वाले एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार

धोखाधडी कर कुण्डल ठगने वाले  एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार

बुलंदशहर

धोखाधडी कर कुण्डल ठगने वाले  एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार

कब्जे से एक जोडी कुण्डल (पीली धातु) व अवैध असलहा बरामद

 विकास त्यागी

बुलंदशहर. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर मेरठ प्राईवेट बस अड्डे के पास से धोखाधडी की घटना कारित कर कुण्डल ठगने वाले एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता को एक जोडी कुण्डल (पीली धातु) व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 206/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार दो अभियुक्त  करन पुत्र बाबूलाल निवासी कोटला चुंगी तिलक नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद। राजेश्वरी पत्नी बाबूलाल निवासी कोटला चुंगी तिलक नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद के निवासी हैं। और एक जोडी कुण्डल (पीली धातु) एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा रविवार को अनूपशहर रोड काली नदी पुल के पास एक महिला को धोखाधडी से कागज के टुकडो पर ऊपर नीचे 500-500 रूपये के नोट लगाकर उन्हे कपडे मे लपेटकर 50000/- रूपये बताकर एक महिला से कुण्डल ले लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-204/24 धारा 420/411 भादवि पंजीकृत है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनिल कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर उ0नि0 केबल सिंह है0का0 मोहित,म0का0 मोनिका शामिल रहे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *