थाना घूरपुर पुलिस, राजस्व विभाग व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अफीम की खेती करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 15 March, 2024 13:00
- 169

थाना घूरपुर पुलिस, राजस्व विभाग व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अफीम की खेती करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 57 किलो 600 ग्राम अवैध कच्ची अफीम (पौधे व फल) बरामद
थाना घूरपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक-14.03.2024 को कृषि भूमि पर अवैध अफीम की खेती किए जाने के संबंध में 02 अभियुक्त 1.मिश्रीलाल पुत्र स्व0 जयनारायण कुशवाहा निवासी ग्राम अमरेहा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज 2.पंचराज कुशवाहा पुत्र स्व0 जयनारायण कुशवाहा निवासी ग्राम अमरेहा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को ग्राम अमरेहा थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया गया । कब्जे से कृषि भूमि में अवैध अफीम की कच्ची खड़ी फसल के 1208 पौधे व 1307 फल (अनुमानित कीमत लगभग ₹50 लाख) बरामद की गई । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना घूरपुर में मु0अ0सं0 105/2024 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रयवाही की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना घूरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमरेहा में कृषि भूमि पर अवैध अफीम की खेती किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक घूरपुर द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंच कर खेत को सील किया गया, तत्पश्चात सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा, नायाब तहसीलदार बारा एवं आबकारी निरीक्षक को सूचना दी गयी । सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा, नायाब तहसीलदार बारा एवं आबकारी निरीक्षक द्वारा मौके पर पहुँचकर थाना घूरपुर पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये अवैध अफीम की खेती करने वाले 02 अभियुक्त मिश्रीलाल पुत्र स्व0 जयनारायण कुशवाहा निवासी ग्राम अमरेहा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज व पंचराज कुशवाहा पुत्र स्व0 जयनारायण कुशवाहा निवासी ग्राम अमरेहा थाना घूरपुर जनपद प्रय़ागराज को कृषि भूमि में अवैध अफीम की कच्ची खड़ी फसल के 1208 पौधे व 1307 फल (अनुमानित कीमत लगभग ₹50 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया
Comments