ज्योति प्रजलित कर महाकाली का आयोजन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 12 October, 2024 00:24
- 106

ज्योति प्रजलित कर महाकाली का आयोजन
मुकेश फरीदा
बुगरासी : कस्बे में देर रात्रि विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद महाकाली की शोभायात्रा निकाली गई। मनमोहक व सुसज्जित झांकी, डीजे, ढोल, बैंड आदि शामिल आगे पीछे चल रहे थे। मां काली रण में जमकर खेली। अंत में समापन के बाद कमैटी की तरफ से आभार व्यक्त किया गया गुरूवार को मुख्य अतिथि एडवोकेट सचिन शर्मा ने आरती के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया। आरती में कमैटी अध्यक्ष मनोज गर्ग, चेयरमैन ओमदत्त लोधी, जितेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे। दुर्गा मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में शिव-परिवार, मां सरस्वती सहित कई देवताओं की झांकियां रही। देर रात्रि चामुंडा मंदिर पर संपन्न हुई शोभायात्रा के समापन हुआ। इस दौरान विजय अग्रवाल, कपिल कंसल, अरुण सिंघल, मुकुल सिंघल, किशन तायल, निशांत गर्ग, सौरभ गर्ग, लाला समीर, राहुल गर्ग, राजीव गर्ग, आलोक गर्ग आदि मौजूद रहे।
Comments