जूस के नाम पर लोगों को मानव मूत्र पिलाने का मामला सामने आया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 14 September, 2024 09:19
- 113

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. इंदिरापुरी इलाके में एक जूस की दुकान पर जूस के नाम पर लोगों को मानव मूत्र पिलाने का मामला सामने आया है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने जूस में अजीब स्वाद महसूस किया और विरोध जताया. स्थानीय लोगों ने दुकान के संचालक को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. जूस की दुकान में रखी एक बॉटल मानव मूत्र भी प्राप्त हुआ. स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो बनाई और पुलिस को सूचना दी. गुस्साए लोगों ने इन युवकों की जमकर पिटाई भी की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के संचालक सहित दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
Comments