जरगवां गांव में लाभार्थियों को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने दाल दलिया रिफाइंड पोषाहार किया वितरण
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 March, 2024 19:40
- 174

रामघाट/बुलंदशहर
जरगवां गांव में लाभार्थियों को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने दाल दलिया रिफाइंड पोषाहार किया वितरण
राजेन्द्र सिंह
रामघाट.(बुलंदशहर) आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने लाभार्थियों को पोषाहार वितरण किया
आपको बता दें सरकार द्वारा भेजें जा रहे पोषाहार के अंतर्गत ग्राम प्रधान के वीरपाल सिंह यादव नेतृत्व में जरगवां के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री पिंकी देवी मीना कुमारी रूमा देवी ने लाभार्थी जन्म से लेकर 3 वर्ष तक के शिशु बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को रिफाइंड के पैकेट दलिया चने की दाल वितरण की गई तथा जरगवां के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो पर कार्यकत्री सरला शर्मा सावित्री देवी, चंद्र कांति वर्मा ने शिशु बच्चे व गर्भवती महिला लाभार्थियों को दलिया चने की दाल रिफाइंड के पैकेट वितरण किये।
Comments