जिलाधिकारी से कोथला खादर का फर्जी बैनामा निरस्त करने गुहार लगाई

जिलाधिकारी से कोथला खादर का फर्जी बैनामा निरस्त करने गुहार लगाई

जिलाधिकारी से कोथला खादर का फर्जी बैनामा निरस्त करने गुहार लगाई 

लेखपाल पर कार्यवाही करने की मांग की.... 

गढ़मुक्तेश्वर कोथला खादर  पूर्व में तैनात रहे ग्राम कोथला खादर व बांगर में लेखपाल अनुज कुमार व उसका सहायक बिट्टू दोनों ने लेखपाल अनुज ने अपनी पत्नी प्रियंका निवासी ग्राम तकरारपुर लाडपुर तहसील स्याना जिला बुलंदशहर तो सहायक बिट्टू ने अपनी माता शांति देवी पत्नी जवाहरलाल निवासी ग्राम खिलवाई तहसील गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ के ग्राम कोथला खादर की  संख्या 363, 364, 357 358 वह खसरा संख्या 367/1 व 369, 370, 374 380, 390 कुल रकबा लगभग 15 बीघा कच्चे का बैनामा करा लिया था जबकि इन नंबरों की फर्जी एंट्री हटाने को लेकर गढ़मुक्तेश्वर तहसीलदार कोर्ट में लगभग 5 वर्षों से मुकदमा चल रहा है जिसकी वाद संख्या 152/1996 है उसके बाद हल्का लेखपाल अनुज कुमार ने अपनी पत्नी प्रियंका निजी सहायक बिट्टू की माता शांति देवी पत्नी जवाहरलाल निवासी उपरोक्त ने फर्जी एंट्री चढ़ी जमीन का बैनामा करा लिया है  किसान ने बताया  की दिनांक 3/05/2024 को प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजने के बाद भी अभी तक लेखपाल अनुज कुमार व उसके सहायक बिट्टू के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही फर्जी तरीके से किए गए बनाने को निरस्त किया गया है 

आर.  टी. आई. से फर्जी एंट्री का हुवा खुलासा

 25/10/2020 में कार्यालय उप निबंधक गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ के पत्रांक 29 प्र. 30 मि. गढ़ 2020 में स्पष्ट लिखा है कि नन्हे पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी ग्राम शाहपुर चौधरी तहसील गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ में खसरा संख्या 363, 364, 357, 358, 390, 369, 370, 374, 380, 367 उक्त खसरा नंबरों में जनवरी 1996 से फरवरी 1996 तक कोई भी विलेख उपनिबंधक कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर में पंजीकृत नहीं पाया गया है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *