जिला जेल से अपने आवास पहुंचे अब्बास अंसारी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 10 June, 2024 17:54
- 126

गाजीपुर
जिला जेल से अपने आवास पहुंचे अब्बास अंसारी
पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में होंगे शामिल
सुप्रीम कोर्ट से मिली है 3 दिन की कस्टडी पैरोल
गाजीपुर पुलिस जिला जेल से आवास लेकर पहुंची
आज से 12 जून तक दिन में घर पर रहने की इजाजत
कल कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया गया था
शाम को गाजीपुर जिला जेल में दाखिल किया जाएगा
दिन में आवास, रात में जेल में रहेंगे अब्बास अंसारी
मुहम्मदाबाद स्थित पैतृक घर पर अब्बास अंसारी मौजूद
Comments