जब ओमवीर हास्पिटल में आईसीयू ही नहीं था, तो सील क्यों?
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 July, 2025 21:55
- 32

जब ओमवीर हास्पिटल में आईसीयू ही नहीं था, तो सील क्यों?
बस्ती। ओमवीर हास्पिटल के डा. नवीन चौधरी की लापरवाही से हुई पल्टू की मौत के पुत्र वीरेंद्र प्रताप से सवाल उठाते हुए सीएमओ से पूछा कि जब इस अस्पताल में आईसीयू ही नहीं था, तो सील किस आईसीयू का किया? क्या रातों रात आईसीयू बन गया? अगर इस अस्पताल में आईसीयू होता तो फिर मेरे पिता क्यों गोरखपुर रेफर किया? क्यों नहीं पिताजी को आईसीयू में भर्ती किया। कहा कि जिस तरह सीएमओ ने डाक्टर का बचाव करने के लिए किसी कमरे के बाहर आईसीयू का बोर्ड लगाकर उसे सील कर दिया, उससे डाक्टर बच नहीं पाएगें।
Comments