विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर दस्तोई रोड जिला संयुक्त चिकित्सालय पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ

हापुड़। आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़ दस्तोई रोड़ पर किया गया। शिविर में श्री ब्रहमपाल सिंह मुख्य अतिथि, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सचिव (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) हापुड़ द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। 

शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सुनील कुमार त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. प्रदीप मित्तल एवं एन.सी.डी. नोडल अधिकारी, डॉ. प्रेरणा श्रीवास्त्व उपस्थित रहीं और जन सामान्य हेतु मानसिक स्वास्थ्य एवं उपचार मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सुनील कुमार त्यागी द्वारा मानसिक रोगों के बारे में जागरुक किया गया तथा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति मानसिक रोगों से ग्रसित या बीमार हैं तो उसका तुरन्त इलाज कराएं। नोडल अधिकारी (डी.एम.एच.पी.) द्वारा ऐसे मरीजों को चिन्हित करके जिला अस्पताल हापुड़ में कमरा नं. 115 में सभी मरीजों का उपचार व काउंसलिंग की जाती है तथा टेली मानस 14416 टोल फ्री नं. पर इसकी जानकारी दी गई। जिला मानसिक स्वास्थ्य की टीम में डॉ. स्वाती सिंह (मानसिक रोग विशेषज्ञ) द्वारा मंच का संचालन करते हुए मानसिक रोगों के लक्षण एवं इलाज के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में डॉ. लेखराम, नरेशचन्द, मुग्धा उपाध्याय, मो. अनीस उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *