होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए बैठक संपन्न
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 21 March, 2024 20:39
- 127

हापुड़
होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए बैठक संपन्न
अनुज चौधरी
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 24 तथा 25 मार्च को होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने के लिए कलेक्टर सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने होली के अवसर पर साफ-सफाई रखने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से हर स्थान पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई करने के लिए संबंधित सफाई कर्मी की ड्यूटी रोस्टर बना करके हर हालत में लगा दी जाए जिससे किसी भी प्रकार की सफाई संबंधी समस्या ना उत्पन्न होने पाए। इसके अलावा सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी तथा पुलिस उप अधीक्षक अपने-अपने स्तर पर पीस कमेटी की बैठक करके तहसीलों में शांति का माहौल का तैयार करें।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि होलिका दहन के स्थल पर तार उचित दूरि पर हो। ऐसा ना हो की होलिका दहन से किसी स्थान पर तारों के कारण किसी प्रकार की अनहोनी की घटना होने पाये। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के लापरवाही से कोई घटना होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस को तैयार रखा जाए तथा रोस्टर बनाकर के डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी जाए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments