हज यात्रा पर जाने वाले 51व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

हज यात्रा पर जाने वाले  51व्यक्तियों का  हुआ टीकाकरण

हज यात्रा पर जाने वाले  51व्यक्तियों का  हुआ टीकाकरण

पचपेड़वा (बलरामपुर)/ हज यात्रा पर जाने वाले व्यक्तियों का मदरसा जामिया अरबिया मदारुल उलूम बिशनपुर टनटनवा में 51 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण सुबह 10:00 बजे से 2:00 तक किया गया ।नोडल अधिकारी डॉक्टर गयासुद्दीन खान ने बताया की हज यात्रा पर जाने से पहले सभी लोगों को पोलियो मेनिनजाइटिस और इन्फ्लूएंजा का टीका लेना अनिवार्य है। हज यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति को फ्लू का संक्रमण हो जाए तो वह व्यक्ति अन्य व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकता है ।ऐसे में सभी व्यक्तियों को यह टीका लगाना अनिवार्य होता है ताकि स्थान परिवर्तन के बाद होने वाले फ़्लू का असर ना हो पाए। साथ ही बड़ों को पोलियो की भी खुराक दी जाती है। जिसका मुख्य कारण लोगों में जागरूकता लाना है । इस अवसर पर डॉ श्याम जी श्रीवास्तव ,पवन यादव ,अमरेंद्र सिंह ,फार्मासिस्ट ओम प्रकाश, सी एचओ आरती गौतम तथा एएनएम पूनम भारती , उपस्थिति रहे।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *