घर के बाहर खेल रही लापता हुई मासूम का पास के खंडर में शव मिलने से सनसनी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 1 April, 2024 16:25
- 183

हापुड़
घर के बाहर खेल रही लापता हुई मासूम का पास के खंडर में शव मिलने से सनसनी
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं, परिजनों में मचा कोहराम
हापुड़ ब्यूरो
घर के बाहर खेल रही 6 वर्षीय मासूम अचानक गायब हो गई। जब परिजनों ने उसकी तलाश की। तो मासूम नहीं मिली। परिजनों ने जब पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मासूम की तलाश की तो घर से कुछ मीटर दूर ही एक खंडहर में मासूम का शव पड़ा हुआ मिला। मासूम के शरीर से खून बह रहा था। मासूम का शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का है थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर निवासी एक व्यक्ति की 6 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। अचानक शाम के समय घर के बाहर खेलते हुए मासूम गायब हो गई। जब कुछ देर बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह कहीं नहीं मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब मासूम बच्ची की तलाश की तो घर से कुछ मीटर दूरी पर ही एक खंडहर में मासूम का शव पड़ा हुआ मिला। मासूम के शरीर से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची का खंडहर में शव मिलने के बाद आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस पूरे मामले पर पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार का कहना है की हमारे गांव से घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची गायब हो गई। जब उसकी तलाश की तो उसकी जानकारी नहीं मिल सकी। जिसके बाद प्रशासन को फोन किया। जब पुलिसकर्मी आए और उन्होंने घरों की तलाशी ली तो एक खंडर मकान है उसके अंदर मासूम का शव पड़ा हुआ मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मासूम की हत्या की गई है। इस मामले पर एएसपी राजकुमार अग्रवाल का कहना है
की थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव में एक 6-7 साल की बच्ची का शव उसके घर के पास एक खंडर में बरामद हुआ है। मौके से ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ मारपीट कर उसको मारा गया है। और उसका शव ले जाकर वहां पर फेंक दिया गया है। सत्यता की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम और पंचनामा की कार्रवाई करवाई जा रही है। परिजनों की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। और साक्ष्य एकत्रित कर रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
Comments