GBC में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता का सम्बोधन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 February, 2024 15:59
- 197

लखनऊ
GBC में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता का सम्बोधन
रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म का मूलमंत्र देने वाले प्रधानमंत्री जी का स्वागत अभिनन्दन-नंदी
कर्मठ कर्मयोगी मुख्यमंत्री जी का अभिनन्दन-नंदी
आज का दिन प्रदेश के लिये विशेष है, आज हम प्रदेश के औद्योगिक विकास के साक्षी बनने जा रहे है-नंदी
डबल इंजन सरकार के दो पहिये विकास और विरासत दोनो तेजी से चल रहे है-नंदी
ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में हमको 33 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हुए थे,एक वर्ष में यह बढ़कर 40 लाख करोड़ हो गया-नंदी
यह निवेशकों का विश्वास प्रदेश के प्रति दिखाता है-नंदी
Comments