GBC में CM योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन

GBC में CM योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन

GBC में CM योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन 

140 करोड़ भारतीयों के सुख समृद्धि के लिए साधनारत यशस्वी प्रधानमंत्री का प्रदेश की ओर से स्वागत अभिनन्दन-सीएम योगी

पांच सदी के इंतज़ार समाप्त करने व हाल ही में यू ए ई में पहले मन्दिर के लोकार्पण करने पर प्रधानमंत्री जी का आभार-सीएम योगी

हम सब का सौभाग्य है भारत अमृतकाल मे हम इस समय के साक्षी बन रहे है,इस काल मे हमे प्रधानमंत्री जी का यशस्वी नेतृत्व मिल रहा है-सीएम योगी

2018 में पीएम ने कहा था कि यूपी में वैल्यू है,वैल्यू एडिशन की जरूरत है-सीएम योगी

आज छ वर्षो में उत्तरप्रदेश ने इस दिशा में नीतिया बनाई-सीएम योगी

आज चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हो रहा हैं-सीएम योगी

आर्थिक समृद्धि निवेश के लिए तीन तत्व भूमि, जनसंख्या, पूंजी की जरूरत होती है-सीएम योगी

तीनो तत्व आज उत्तरप्रदेश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है-सीएम योगी

हम सब जानते हैं हमारा देश अब विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था है और मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत  विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा  - सीएम योगी

यूपी भगवान राम, शिव, कृष्ण व ऋषि मुनियों की धरती है - सीएम योगी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *