GBC में CM योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 February, 2024 16:06
- 177

GBC में CM योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन
140 करोड़ भारतीयों के सुख समृद्धि के लिए साधनारत यशस्वी प्रधानमंत्री का प्रदेश की ओर से स्वागत अभिनन्दन-सीएम योगी
पांच सदी के इंतज़ार समाप्त करने व हाल ही में यू ए ई में पहले मन्दिर के लोकार्पण करने पर प्रधानमंत्री जी का आभार-सीएम योगी
हम सब का सौभाग्य है भारत अमृतकाल मे हम इस समय के साक्षी बन रहे है,इस काल मे हमे प्रधानमंत्री जी का यशस्वी नेतृत्व मिल रहा है-सीएम योगी
2018 में पीएम ने कहा था कि यूपी में वैल्यू है,वैल्यू एडिशन की जरूरत है-सीएम योगी
आज छ वर्षो में उत्तरप्रदेश ने इस दिशा में नीतिया बनाई-सीएम योगी
आज चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हो रहा हैं-सीएम योगी
आर्थिक समृद्धि निवेश के लिए तीन तत्व भूमि, जनसंख्या, पूंजी की जरूरत होती है-सीएम योगी
तीनो तत्व आज उत्तरप्रदेश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है-सीएम योगी
हम सब जानते हैं हमारा देश अब विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था है और मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा - सीएम योगी
यूपी भगवान राम, शिव, कृष्ण व ऋषि मुनियों की धरती है - सीएम योगी
Comments