गढ़मुक्तेश्वर में बिना मीटिंग किए गुपचुप तरीके से श्री रामलीला समिति का गठन का हुआ बहिष्कार!

गढ़मुक्तेश्वर में बिना मीटिंग किए गुपचुप तरीके से श्री रामलीला समिति का गठन का हुआ बहिष्कार!

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

गढ़मुक्तेश्वर में बिना मीटिंग किए गुपचुप तरीके से श्री रामलीला समिति का गठन का हुआ बहिष्कार!

गढ़मुक्तेश्वर:  बिना मीटिंग कल किये गुपचुप श्री रामलीला समिति का गठित किया गया था!

बिना सूचना और बिना एजेंडे के चंद अपने  करीबियों के बीच मनमर्जी समिति का गठन किया गया था!

सोमवार को मंदिर में दर्शन करने आये शद्धालुओं एवं चंद अपने करीबियों को खड़ा 'करके फोटो खिंचवा कर समिति का गठन कर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया जिसको लेकर गढ़मुक्तेश्वर की जनता ने विरोध किया जिसको लेकर आज  चौपला गढ़मुक्तेश्वर  मे एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें गढमुक्तेश्वर के सभी  सम्मानित लोग मौजूद रहे! सभी ने गुपचुप तरीके से चुनी गई श्री रामलीला समिति का विरोध किया और पहले के भांति सूचना, व एजेंडा के माध्यम से सूचना देकर श्री रामलीला समिति का गठन किया जायेगा।

आरोप

नगर में इस समिति की निगाह मे गढमुक्तेश्वर के लोगों में रोष है कि जिसमे 100/50 लोग भीवरिष्ठ एवं मौहजिज नहीं हैं जिनको सूचना देकर 'बुलाया जा सकता था।

नगर के सम्मानित नागरिकों के मान सम्मान से खिलवाड़ का अधिकार इस समिति को किसने  दिया था!

इससे पूर्व की समितियों द्वारा नगर में लगभग (3/04 दिन तक मीटिंग की सूचना का रजिस्टर (ऐजेंडा) लेकर पूरे नगर (गढ़- चौपला-ब्रजघाट) पर घुमवाया जाता था।

इनके इस कृतज्ञ ने तो सबकी अनदेखी करके नगरवासियों के मान सम्मान से खिलवाड़ किया है।  मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *