गठबंधन प्रत्याशी अमरोहा लोकसभा कुंवर दानिश अली द्वारा एक परिचय सम्मेलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया ।

गठबंधन प्रत्याशी अमरोहा लोकसभा कुंवर दानिश अली द्वारा  एक परिचय सम्मेलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया ।

 गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़

गठबंधन प्रत्याशी अमरोहा लोकसभा कुंवर दानिश अली द्वारा  एक परिचय सम्मेलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया । 

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी अमरोहा कुंवर दानिश अली ने कहा कि मेरी अमरोहा लोकसभा के पदाधिकारी का परिचय सम्मेलन में यहां गढ़मुक्तेश्वर में उपस्थित होने का मौका मिला सबसे पहले में इंडिया गठबंधन के आदरणीय राहुल गांधी अखिलेश यादव  को आदरणीय अरविंद केजरीवाल  और इंडिया गठबंधन के जो दूसरे घटक दल है और उन सबको मैं धन्यवाद देता हूं कि इन लोगों ने इंडिया गठबंधन में इंडियन नेशनल कांग्रेस में मेरे ऊपर विश्वास जताते हुए अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया यह लड़ाई 2024 चुनाव की लड़ाई है यह बहुत ही महत्वपूर्ण लड़ाई है क्योंकि यह चुनाव तय करेगा कि लोकतंत्र बचेगा या नहीं ओर यह लोकतंत्र संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक चलेगा कि नहीं जिस तरीके का माहौल बनाया जा रहा है कि भाजपा 400 पार यह कुछ नहीं है केवल एक नॉरेटिव बनाने की कोशिश है मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जब 2004 में भाजपा की सरकार थी तब उसे वक्त एक इंडियन शाइनिंग कैंपेन मीडिया के थ्रू चलाया गया था लेकिन जब रिजल्ट आए जनता ने वोट किया तो बीजेपी कहीं नहीं रही उसे वक्त सिर्फ भारत को मीडिया के जरिए चमकने का कैंपेन चल रहा था आज  जो मैं क्षेत्र में घर घर जाकर कैंपेन कर रहा हूं तो देख रहा हूं कि किसान वर्तमान में भाजपा सरकार का विरोध कर रहा है किसान नौजवान परेशान है नौकरियां नहीं मिल रही है वैकेंसी निकाल दी जाती हैं और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग पेपर लीक कर देते हैं क्योंकि सरकार नौकरी नहीं देना चाहती ना तो किसानों की आमदनी दोगुना हुई लागत 4 गुना बढ़ गई गन्ना किसानों का बकाया भुगतान 14 दिन में करने की बात कही गई थी सिंभावली शुगर मिल का विगत वर्ष का गन्ना भुगतान भी अभी जाकर पूरा हुआ है यह साल भी पूरा होने जा रहा है और जनवरी का भुगतान भी पूरा नहीं हो पाया है सरकार सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है ₹400 का गैस सिलेंडर ₹1100 का हो गया ₹60 लीटर डीजल ₹90 में मिल रहा है महंगाई इतनी हो गई है इनके पास किसी बात का जवाब नहीं है और जब किसान दिल्ली में आकर अपनी मांग रखते हैं तो उन पर गोलियां चलाई जाती हैं आंसू गैस के गोले दागे जाते हैं लाठियां चलाई जाती हैं जब नौजवान सड़क पर निकलता है अगर धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे हैं तो उन पर फूल बरसाए जाते हैं किंतु जब वह नौकरी की बात करते हैं उनके ऊपर लाठियां बरसाई जाती है यह दोहरा चरित्र सरकार का सबके सामने बेनकाब हो चुका है कांग्रेस और गठबंधन नौजवानों छात्रों और किसानों के मुद्दों को लेकर चुनाव में जाएगा किसानो और छात्रों नौजवानों के साथ जो अन्याय हुआ है जो हमारे पहलवान बेटियों के साथ अन्याय हुआ है जो हमारी हाथरस उन्नाव की बहनों के साथ अन्याय हुआ है जो मणिपुर की हमारी महिला बहनों के साथ अन्याय हुआ है इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी और गठबंधन चुनाव में भाजपा सरकार को हारने का काम करेगा जनता का भरोसा कांग्रेस और गठबंधन को मिल रहा है जनता दूसरी बार मुझे इसलिए चुन रही है क्योंकि पिछले जितने सांसद इस लोकसभा में हुए हैं किसी ने भी पार्लियामेंट में क्षेत्र की समस्याओं को नहीं उठाया हमने 5 साल तक क्षेत्र की समस्याओं को पार्लियामेंट में उठाकर एक रिकॉर्ड बना दिया हमारा एक कदम पार्लियामेंट में होता था और दूसरा कदम क्षेत्र में होता था हमने अमरोहा लोकसभा के अंदर जो बिजली के जर्जर तार थे उन्हें दुरुस्त करने का कार्य किया 132 करोड रुपए केवल अमरोहा लोकसभा के लिए आवंटित हुए डेढ़ सौ किलोमीटर की सड़के बनवाने का कार्य किया हमारे क्षेत्र के तीन रेलवे स्टेशन अमरोहा गजरौला और गढ़मुक्तेश्वर के सौंदर्य करण के लिए काम आरंभ हमने कराया हमने प्रधानमंत्री और मंत्रियों से वार्ता करके इन स्टेशनों का सौंदर्य करण करने का कार्य किया जो nh 9 हमारी लोकसभा में बन रहा है इसमें हमने 07 अंडर पास दिलाने का कार्य किया भाजपा के प्रत्याशी का विरोध पूरे क्षेत्र में हो रहा है जगह-जगह विरोध के पोस्टर लगे हैं किसानों ने गांव में ने घुसने के बैनर लगा दिए हैं कि भाजपा के प्रत्याशी गांव में नहीं घुसेंगे मैंने बृजघाट टोल का मुद्दा भी पार्लियामेंट में उठाया इस बार जब हमारी सरकार बनेगी तो यह है तो टोल हटा दिया जाएगा

 उक्त कार्यक्रम में  विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट रिजवान समाजवादी पार्टी बबलू उर्फ आनंद भाटी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शहजाद चौधरी सपा नरेंद्र सोलंकी जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी डॉक्टर शोएब प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी मुकेश कौशिक जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अयूब सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष सपा साजिद चौधरी जिला उपाध्यक्ष सपा बबलू यादव जिला सचिव सपा इदरीश कुरैशी अंबर अहमद योगेश त्यागी सुबोध त्यागी राकेश गिरी डॉक्टर फ्राइम युसूफ अली सतीश त्यागी हाजी इजलाल अहमद आदेश गोस्वामी संजय यादव रिजवान चौधरी आदि लोग मौजूद रहे 

उक्त कार्यक्रम में 75% मुस्लिम 25% अन्य समाज के लोग मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम 14:10 पर सकुशल संपन्न हो गया और गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी अमरोहा कुवर दानिश अली अमरोहा के लिए प्रस्थान कर गए

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *