गैस सिलेंडर न मिलने पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 23 March, 2024 21:31
- 227

गैस सिलेंडर न मिलने पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
ऊंचागांव । कस्बा ऊंचागांव स्थित गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर न मिलने पर उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी के संचालक के खिलाफ हंगामा करते हुए, जमकर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
शनिवार को ऊंचागांव स्थित ममता गैस एजेंसी पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने गैस सिलेंडर न मिलने पर एजेंसी संचालक के खिलाफ हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। उपभोक्ता
रामपाल सिंह, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, हरी सिंह, रोकी बलरामपुर, राजवीर सिंह, अमित कुमार, राहुल कुमार, प्रेमवती, योगेश सिंह, नवरतन का आरोप है कि गैस सिलेंडर दिए गए हैं, हमारी बारी आने के दौरान गैस एजेंसी संचालक ने एजेंसी को बंद कर दिया। इसके बाद पूरे दिन इंतजार करने के बाद खाली हाथ लौटे। और बताया कि होली पर्व पर मजबूरी में घरों में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाया जायेगा। गैस एजेंसी पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि गैस एजेंसी पर 192 गैस सिलेंडर आए थे। जिनका वितरण कर दिया गया है। इसके बाद गैस सिलेंडर खत्म हो गए थे। इस कारण उपभोक्ता को सिलेंडर नहीं मिल पाया है।
Comments