गन्ना पेराई को लेकर सिंभावली मिल ने दूसरा नोटिस किया चस्पा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 March, 2024 17:27
- 158

हापुड़
गन्ना पेराई को लेकर सिंभावली मिल ने दूसरा नोटिस किया चस्पा
अनुज चौधरी
सिम्भावली। खुली खरीद के बाद भी क्षमता के अनुसार गन्ने की सप्लाई न मिलने के कारण बीच बीच में पेराई बंद होने से सिंभावली चीनी मिल पर बंदी का संकट मंडराया। सिंभावली चीनी मिल ने बुधवार को दूसरा नोटिस चस्पा किया है, जिसमें उल्लेख किया है कि संबंधित समस्त वाहय क्रय केंद्रों के साथ ही मिल गेट से संबंधित सभी किसानों के कलैंडर में बेसिक कोटे/अतिरिक्त सटटे एवं सर्वे के आधार पर खड़े गन्ने की समस्त पर्चियां निर्गत की जा चुकी है। इसके अलावा 20 मार्च से सभी क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर गन्ने की खुली खरीद करते हुए चीनी मिल स्टाफ द्वारा गांवों जाकर व्यक्तिगत रुप से भी किसानों से मिलकर समय अंतर्गत गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया जा रहा है। मुनादी और लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है, परंतु इसके बाद भी मिल में गन्ने की उपलब्धता में बढ़ोतरी की बजाए उल्टे कमी आती जा रही है। जिसके कारण छह सात दिनों से गन्ने की कमी में चीनी मिल लगातार बंद होती आ रही है। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक करनसिंह का कहना है कि मिल की पेराई क्षमता प्रतिदिन 95 हजार कुंतल गन्ने की है, परंतु इसकी तुलना में अब बेहद कम गन्ना मिलने से मिल को बीच बीच में बंद करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि बीज को छोडक़र कुछ किसानों के पास अभी गन्ना खड़ा हुआ है, जिसे देखते हुए दूसरा नोटिस जारी किया गया है कि वे जल्द से जल्द अपना गन्ना सप्लाई कर दें। अन्यथा तीस मार्च को गन्ने की कमी के कारण मिल का वर्तमान पेराई सत्र स्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा। मुख्य महाप्रबंधक का कहना है कि अगर इसके बाद भी गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो फिर संबंधित किसान इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Comments