गौकशी करने वाले बदमाशों से स्वाट टीम, थाना ककोड़ व थाना चोला पुलिस की संयुक्त रूप से हुई मुठभेड़

गौकशी करने वाले बदमाशों से स्वाट टीम, थाना ककोड़ व थाना चोला पुलिस की संयुक्त रूप से हुई मुठभेड़

बुलंदशहर

गौकशी करने वाले बदमाशों से स्वाट टीम, थाना ककोड़ व थाना चोला पुलिस की संयुक्त रूप से हुई मुठभेड़

बुलंदशहर विकास त्यागी 

बुलन्दशहर.स्वाट टीम व थाना ककोड़ पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर लड़ूकी बम्बा के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चैकिंग कर रही थी। उसी समय दो संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूके बल्की और तेजी से भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर शेवरले कार को रोक लिया गया। जिससे बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश यामीन, जुनैद, युनुस, शोएब गोली लगने से घायल हो गये। जिनको शेवरले कार में सवार अपने अन्य एक साथी शाहआलम के साथ गिरफ्तार किया गया व संदिग्ध स्विफ्ट कार पर सवार अन्य बदमाशों के सम्बन्ध में थाना चोला पुलिस को आरटी सेट द्वारा सूचना दी गई जिस पर थाना चोला पुलिस फतेहपुर जादौन के पास बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगे कुछ ही देर बाद पुल की तरफ से एक स्विफ्ट कार आती हुई रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश द्वारा कार को बाग की तरफ तेजी से मोड़ दिया। जिससे कार पेड़ से टकरा गई। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जाने से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश इरशाद व कृष्णगिरी गोली लगने से घायल हो गये जिनको अपने अन्य दो साथी जावेद व सुहेल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व घायल बदमाश की पहचान एक यामीन पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर (घायलावस्था), जुनैद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट जनपद मेरठ (घायलावस्था), युनुस उर्फ बौना पुत्र शाहबुद्दीन कुरेशी निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर खर्द जनपद मेंरठ (घायलावस्था), शोएब उर्फ छोटे उर्फ कादर पुत्र अय्यूब कुरेशी निवासी जलीकोठी कोठिया दानश वाली गली थाना देहली गेट जनपद मेरठ (घायलावस्था), इरशाद पुत्र साबुद्दीन निवासी हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ (घायलावस्था), कृष्णगिरी पुत्र लेखराज गिरी निवासी शादनगर थाना जानी जनपद मेरठ (घायलावस्था), शाहआलम पुत्र छोटे खाँ निवासी जलखा थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद, जावेद पुत्र अय्यूब निवासी गली नं0 07 प्रो-फैयाज अली घंटाघर थाना देहली गेट जनपद मेरठ, सोहेल पुत्र इलिआस निवासी ईदगाह बस्ती फिरदौज मस्जिद के पास कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के रुप में हुई हैं, घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बुलन्दशहर में भर्ती कराया गया हैं। बदमाशों के कब्जे से अवैध अस्लाह, कारतूस,पशु काटने वाले औजार व दो कार बरामद हुई हैं।

थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत सिकन्द्राबाद रोड स्थित वैर के जंगल में सागर सिटी के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गौवंश का वध करके मांस ले जाने व अवशेष खेत में फेंक जाने के सम्बन्ध में थाना ककोड़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिनकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *