गाजियाबाद में नगर निगम दस्ता लेकर दुकान तोड़ने पहुंचा:700 दुकानदार दुकान बंद करके सड़कों पर उतरे, दावा- 1937 से चल रही हैं दुकानें
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 12 August, 2024 21:55
- 106

गाजियाबाद में नगर निगम दस्ता लेकर दुकान तोड़ने पहुंचा:700 दुकानदार दुकान बंद करके सड़कों पर उतरे, दावा- 1937 से चल रही हैं दुकानें
गाजियाबाद में पुराने मार्केट चौपाल में दुकान को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम का दस्ता पहुंचा। नगर निगम के दस्ते के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद है। वहीं नगर निगम की कार्रवाई से नाराज चौपला मंदिर मार्केट के दुकानदारों ने दुकानों को बंद करके नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में आ गए हैं। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी का दावा है कि दुकान सन् 1937 से है और जैसे पहले नगर निगम दुकान तोड़ने आया था और वापस गया था, वैसे ही इस बार भी जाएगा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू छाबड़ा ने बताया कि चौपला मंदिर पर बहुत छोटी सी मित्तल प्रेशर कुकर के नाम से दुकान है। राजू के मुताबिक इस दुकान की रजिस्ट्री साल 1937 में हुई थी। यह दुकान आजादी से पहले यहां पर स्थित है।
दुकान बंद करके नगर निगम के विरोध में खड़े
Comments