गढ कोतवाल विनोद पाण्डये का फुूका पुतला
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 27 June, 2024 20:09
- 274

गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़
दीपक सागर की रिर्पोट
बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने गढ़ कोतवाल को सस्पेंड कराने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष),पर्यावरण समिति, व्यापार मंडल सभी ने मिलकर समर्थन दिया और कोतवाल का पुतला फूंका गया
अधिवक्ताओ का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा उसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
इस कोतवाल के आतंक से सहमी हुई है गढ़ की जनता।
अधिवक्ताओं की आवाज उठाने को देखकर आज पीड़ित लोगों ने भी अधिवक्ताओं का समर्थन कर अपनी बात रखी और अपना दुख दर्द बयां किया
अधिवक्ताओं ने पीड़ित लोगों की बात सुन दबंग कोतवाल पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहां जब तक इस चुलबुल पांडे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है हम अनिश्चितकल धरने पर बैठे रहेगें
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाले जो लोगों को आईना दिखाते हैं उनके साथ भी इस चुलबूल पांडेय ने मारपीट कर झूठे मुकदमे लगा कर जेल भेजा दिया था
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पांडेय की दबंगई से परेशान गढ़मुक्तेश्वर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का धरना सीओ कार्यालय पर तीसरे दिन भी रहा जारी। जिसको लेकर गढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने समस्त न्यायालों में न्यायिक कार्यों से पूरी तरह विरत रहने का संकल्प लेते हुए। दबंग कोतवाल पर कार्यवाही कराने को लेकर समर्थन में पहुंचे हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं व भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) पर्यावरण समिति और व्यापार मंडल व दौताई से आये पीड़ित किसान जिन पर संगीन धाराओं मुक़दमा लगा कर जेल भेज दिया था उन्होंने ने भी मिलकर समर्थन दिया और कोतवाल विनोद पांडेय का पुतला फूंका वहीं धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक दंबगई दिखाने वाले दबंग कोतवाल विनोद पांडे और उसकी टीम में शामिल उप निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही और निलंबित नहीं हो जाता है। तब तक उनका यह धरना लगातार जारी रहेगा। और आवश्यक कार्य भी बन्द रहेगा इसके अलावा रजिस्टार कार्यालय पर तालाबन्दी तथा सीओ कार्यालय पर विरोध धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
Comments