फरीदा बांगर में धान के खेत में टूटा 11 हज़ार का तार, बाल बाल बचे किसान

फरीदा बांगर में धान के खेत में टूटा 11 हज़ार का तार, बाल बाल बचे किसान

फरीदा बांगर में धान के खेत में टूटा 11 हज़ार का तार, बाल बाल बचे किसान

शिकायतों पर भी जर्जर लाईन नही बदलवा रहा विभाग ,होते रहे हादसों से सबक नही ले रहा विभाग

मुकेश कुमार 

ऊंचागांव : दौलतपुर विद्युत उपकेन्द्र के गांव फरीदा बांगर में 11 हज़ार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से हडकंप मच गया। तार गिरने से धान व ज्वार की फसल में आग लग गई, जबकि समीप में धान काट रहे लोग चपेट में आने से बाल-2 बच गये। गांव में टूटकर गिर रहे जर्जर तारों पर विभाग मौन क्यों बना है, बडा सवाल है। फरीदा बांगर निवासी बिजेंद्र सिंह की पत्नी नीतू, पुत्र कृष्ण, पुत्री पूजा ने बताया कि घुंघरावली रोड खेत पर धान काट रहे थे, कि करीब पौने 11 बजे जर्जर लाईन का तार टूटकर गिरा और आग जलने लगी।शोर-शराबे के साथ आस-पडौस के लोग राहत बचाव को पहुंचे। मंगलसैन ने बताया कि बिजलीघर पर सूचना दिये जाने के आधे घंटे बाद लाईन बंद की गई। टूटे पडे तार की चपेट में आने से किसान बाल-बाल बचे है। अप्रिय घटना से इंकार नही किया जा सकता। नीतू पत्नि विजेन्द्र ने बताया कि धान काटते समय तार करीब 4 मीटर की दूरी पर गिरा था। अब से पहले गांव में धान लगा रहे मजदूर तार टूटकर गिरने से हादसे का शिकार हो गये थे। जो आज भी उसे नही भूलते। विभाग द्वारा जर्जर लाईन न बदलवाया जाना हादसों को न्यौता देना है। यदि विभाग इस तरफ शीघ्र कदम नही उठाता है तो लोग धरना प्रदर्शन को विवश होंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *