फरीदा बांगर में धूम धाम से स्थापित की गई माता रानी की प्रतिमा

फरीदा बांगर में धूम धाम से स्थापित की गई माता रानी की प्रतिमा

फरीदा बांगर में धूम धाम से स्थापित की गई माता रानी की प्रतिमा

मुकेश कुमार 

ऊंचागांव : विकासखंड क्षेत्र के गांव फरीदा बांगर में शनिवार को माता रानी की प्रतिमा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ स्थापना की गई। पंडित विनोद शर्मा ने विधि विधान से माता रानी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। माता रानी की प्रतिमा को विधि विधान के साथ धूम धाम से गांव के प्रत्येक गली मोहल्लों से डी जे और ट्रैक्टरों द्वारा होते हुए मंदिर पर स्थापित की गई। माता रानी से ग्रामीणों ने विश्व कल्याण की कामना की। भक्तों ने बताया कि माता रानी की प्रतिमा की शोभायात्रा में सभी ग्रामवासियों की भक्ति और प्रेम झलकता दिखाई दिया। माता रानी से विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए सभी ने एक जुट होकर पूजा अर्चना का संकल्प लिया। इस अवसर पर माता रानी की प्रतिमा शोभा यात्रा मे गांव के सभी सम्मानित ग्रामवासी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ झूमते हुए नज़र आए। हर कोई माता रानी के चरणों में श्रद्धा के साथ झुकता नज़र आया। माता रानी की प्रतिमा शोभा यात्रा मे गांव के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *