फरीदा बाँगर गांव में तीन वर्षों से पड़ा सरकारी नल खराब, ग्रामीणों में रोष

फरीदा बाँगर गांव में तीन वर्षों से पड़ा सरकारी नल खराब, ग्रामीणों में रोष

फरीदा बाँगर गांव में तीन वर्षों से पड़ा सरकारी नल खराब, ग्रामीणों में रोष

मुकेश कुमार

ऊंचागांव। विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र के फरीदा बाँगर गांव में करीब तीन वर्षों से सरकारी हेड पंप  खराब है। पानी के लिए लोगों को इधर-उधर की भागदौड़ करनी पड़ रही है। ग्राम पंचायत के समय में लगे हैंडपंप को ठीक न कराए जाने से ग्रामीणों में संबंधित विभाग के प्रति रोष गहराता जा रहा है। गांव निवासी बबलू सिंह, जगदीश सिंह, जितेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, ब्रिजेश सिंह, राहुल कुमार, मूलचंद सिंह, दुलीचंद सिंह, डा. सतेंद्र, देवेंद्र सिंह, प्रभुद्याल,कालीचरण, नारायण सिंह, प्रेमपाल, सुरेश सिंह, संजय, विजय सिंह, योगेश कुमार किसानों ने बताया कि 3 वर्षों से सरकारी हेड पंप खराब है। जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं। अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसकी वजह से लोगों की प्यास नहीं बुझ पा रही है। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हेड पंप को दुरुस्त कराने के लिए कई बार प्रधानी के समय में ग्राम प्रधान से की है। लेकिन मरम्मत करवाने का आश्वासन देकर टरका देते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा खराब पड़े सरकारी हेड पंप की शिकायत नहीं मिली है। आपके द्वारा खराब पड़े सरकारी हेड पंप की समस्या मिली है। जल्दी इसकी मरम्मत कर दी जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *