एसओ वाल्टरगंज को दी जान से मारने की धमकी, नेम प्लेट फाड़ा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 9 August, 2025 20:54
- 26

एसओ वाल्टरगंज को दी जान से मारने की धमकी, नेम प्लेट फाड़ा
बस्ती। बहुत कम आप लोगों ने सुना होगा कि कोई मुजरिम एसओ को ही जसान से मारने की धमकी दे और गाली गलौज करते हुए नेम प्लेट नोंच डाले। हमराही का भी नेम प्लेट नोंच डाला। इतनी हिम्मत अगर किसी व्यक्ति में हैं, तो उसका सम्मान करना चाहिए। हालांकि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। लेकिन यह प्रकरण अवष्य चर्चा का विषय बना हुआ है। पाक्सो एक्ट बनाम आमिर पुत्र हकीकुल्लाह, हकीकुल्लाह पुत्र किताबुल्लाह, नूरजहा पत्नी हकीकुल्लाह, गुड़िया पुत्री हकीकुल्लाह निवासीगण जमदाशाही थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती जिसकी विवेचना वादी द्वारा की जा रही है। उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त आमिर पुत्र हकीकुल्लाह जिसके विरूद्ध मा0न्याया0 अपर सत्र न्यायधीश विशेष न्यायधीश अनन्य न्यायालय (पाक्सो एक्ट) जनपद बस्ती द्वारा गिरफ्तारी हेतु व अजमानतीय वारण्ट 29 जुलाई 2025 को जारी किया गया है, जिसके तामिला हेतु अभियुक्त आमिर के घर पहुंचा तो नियमानुसार अभियुक्त आमिर की गिरफ्तारी हेतु पुरूष व महिला पुलिस बल के साथ ज्योही अभियुक्त आमिर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त आमिर के घर के प्रतिवादीगण पुलिस वालो के आगे आकर पुलिस के लोगों से उलझ गये और धक्का मुक्की करते हुए कार्य सरकार मे बाधा डालते हुए मुझ थानाध्यक्ष का नेम प्लेट तोड़ दिये तथा हमराही आरक्षी देवेन्द्र यादव का भी नेम प्लेट नोच लिये। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा आमिर को गिरफ्तारी से बचाने के लिए हम पुलिस वालो के साथ गाली गलौज व जान माल की धमकी देते हुए काफी अभद्रता की गयी इसी बीच मौका पाकर मौके पर मौजूद अभियुक्त आमिर बरामदा से घर के अन्दर गया और फरार हो गया। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी थाना वाल्टरगंज की ओर से आमिर पुत्र हकीकुल्लाह, नूरजहा पत्नी हकीकुल्लाह, गुड़िया पुत्री हकीकुल्लाह, हकीकुल्लाह पुत्र किताबुल्लाह, मोहम्मद आसिफ पुत्र हकीकुल्लाह, जैबुल्लाह पुत्र हकीकुल्लाह निवासीगण ग्राम जमदाशाही के खिलाफ मूकदमा दर्ज हुआ।
Comments